बलिया में पकड़ा गया लाखों का गाजा,विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष समेत छह लोग गिरफ्तार





ballia ganja

बलिया। जीआरपी को बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी जब डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में  बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन पर  लाखों की कीमत का गाजा पकड़ में आया | जीआरपी  ने  36 किलो गांजा के साथ मऊ  जिले  के विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया हैं | सोचने वाली बात यह भी हैं कि गिरफ्तार किये गए लोगों में  पांच महिलाएं शामिल है। जीआरपी  के मुताबित बरामद गाजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में  15 लाख के आसपास है। जीआरपी को यह बड़ी कामयाबी मुखबिर से सूचना के आधार पर मिली | मुखबिर ने बताया कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से आधा दर्जन गाजा तस्कर आसाम से ही सवार हो कर जा रहे हैं | सूचना मिलने की देरी थी और  जीआरपी तुरंत एक्शन में आ गयी और शुरू कर दिया मॉडल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान | चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर पांच महिलाएं एक पुरुष के साथ बैठी हुई थी |  पुलिस को देखते ही लोग घबरा गये जिसके बाद जीआरपी  को उनपर शक हुआ और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु किया। जांच  में जो कुछ मिला उसके बाद जीआरपी दंग रह गयी | सूत्रों की माने तो यह लोग ट्रेन से उतरने के बाद बाहर जाने का इंतजार कर रहे थे तभी जीआरपी की नजर इनपर पड़ गयी और यह पकड़ें गए | गिरफ्तार लोगों में असम राज्य अंतर्गत कामरुप जिले के रंगीया थाना क्षेत्र के माजिदा बेगम पत्नी स्व़ अफजल अली, चामिना बेगम पत्नी मुहम्मद मुस्तफा, उड़ियना निवासी शकीना बीवी पत्नी फजुला अली, तस्लीमा पत्नी तोरीफुल, शायरा पत्नी शब्बिनूर के साथ मऊ  जनपद के सहादतपुरा निवासी राम आशीष राय शामिल है। जीआरपी एसओ दीपक पांडेय ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय किया गया।

Report- Radheyshyam Pathak



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *