भाजपा विधायक के भतीजे बने गब्बर ,परिवार पलायन को मजबूर





brijesh kumar rawat

उन्नाव मे हाल ही सत्ता पाये भाजपा विधायक के भतीजों का इस समय क्षेत्र मे इतना आतंक है लोग गाँव छोडने पर मजबूर है वही तीन दिन पहले एक गरीब परिवार को न सिर्फ गाँव से खदेड दिया बल्कि बगीचे मे अपने परिवार के साथ राते गुजार रहे लोगो की झोपडी मे आग लगा दी और बगीचे मे लगे पेडों पर पेट्रोल डाल कर पेडों को जला दिया जब परिजनो ने इसका विरोध किया तो महिलाओ और बच्चो को घसीट-घसीट कर पीटा और महिलाओं को भी ऐसे अपशब्द कहे कि सरेआम इज्जत उतार जाए । वही पुलिस के पास गये पीडितों को पुलिस ने खूब तरकाया जब मामला मीडिया मे आया तो आनन-फानन मे बैक डेट मे मामूली मारपीट की घाराओं मे मामला दर्ज कर लिया गया है | मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर पचगहना का जहाँ आजकल सत्ता मे आये भाजपा  विधायक ब्रजेश रावत के चचेरे भतीजों और भाईयों का आतंक है मामूली विवाद पर विधायक के रिश्तेदारों ने इस परिवार को गाँव से ही खदेड दिया जब गाँव के बाहर कुछ लोगो ने अपने बगीचे मे शरण दी तो इस बगीचे और पीडित परिवार की झोपडी मे भी आग लगा दी वही पीडित परिवार की महिलाओं की जमकर पिटाई की पीडित परिवार ने थाने मे कई दिनों तक दौड कर मामला दर्ज कराने की कोशिस की लेकिन पुलिस ने एक न सुनी | अपर पुलिस अधीक्षक की माने तो मामला दर्ज कर जल्द ही कार्यवाई की जायेगी वही पुलिस ने धटना को अन्जाम देने वाले विधायक के भतीजे राम प्रसाद पर मामला दर्ज न करके विधायक के चचेरे भाई भीखालाल पर मामला दर्ज किया है अब देखना यह होगा कि आखिर इनकी गिरफ्तारी होती है या नही |




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *