बदमाशों ने लूटा चीनी से भरा ट्रक
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर स्थित जहांगीराबाद क्षेत्र से बीती रात बदमाशों ने चीनी से भरे ट्रक से 600 बोरी चीनी सहित लूटा लिया । हालाँकि ट्रक को दौलतपुर चौकी पुलिस ने बरामद कर लिया है |अनूपशहर की सीओ सुश्री श्रेष्ठा ने बताया कि लूट की सूचना पर रिपोर्टिंग दौलतपुर चौकी थाना डिबाई को चेकिंग करते हुए देख बदमाशों ने दोराहे से पहले ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गए । दौलतपुर चौकी की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
Report- Anil Bisth