बदमाशों ने लूटा चीनी से भरा ट्रक




Truck full of sugar looted by goons

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर स्थित  जहांगीराबाद क्षेत्र से बीती रात बदमाशों ने चीनी से भरे ट्रक से  600 बोरी चीनी सहित लूटा लिया । हालाँकि ट्रक को दौलतपुर  चौकी पुलिस ने बरामद  कर लिया है |अनूपशहर की सीओ सुश्री श्रेष्ठा ने बताया कि लूट की सूचना पर रिपोर्टिंग दौलतपुर चौकी थाना डिबाई  को  चेकिंग करते हुए देख  बदमाशों ने दोराहे से पहले ही ट्रक को छोड़कर  फरार हो गए  । दौलतपुर चौकी की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। 
Report- Anil Bisth

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *