10 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग,ईवीएम का आवंटन
बलिया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दस प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। इसके लिए भी प्रेक्षक गण ने जरूरी दिशा निर्देश दिये। कहा, मतदान केंद्र के बाहर व ईवीएम पर सीसीटीवी कैमरे का फोकस नही होना चाहिए। मतदान से एक दिन पूर्व 03 मार्च को ही इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चुनाव से पूर्व तैयारियों को भी विस्तार से बताया। कहा कि स्पीप के माध्यम से जागरूक करने का सिलसिला अभी भी जारी है। स्कूल, कालेज में जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान 30 हजार नये मतदाताओं को जोड़ा गया।
दिव्यांगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। समाधान व सुविधा पोर्टल के माध्यम से आई शिकायतों का तेजी से निस्तारण किया जा रहा। वहीं, विकास भवन स्थित एनआईसी में ईवीएम मशीनों के साथ ही कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कार्य सभी प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। इसमें विधानसभावार ईवीएम मशीनों का आवंटन कर दिया गया। विधानसभावार कार्मिकों की भी रूपरेखा बन गयी। बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट भी विधानसभावार आवंटित कर दी गयी। इस दौरान सभी विधानसभा के प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज सिंघल, सीआरओ बी़राम, सहायक निर्वाचन अधिकारी अली मेहंदी, सभी आरओ व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
दिव्यांगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। समाधान व सुविधा पोर्टल के माध्यम से आई शिकायतों का तेजी से निस्तारण किया जा रहा। वहीं, विकास भवन स्थित एनआईसी में ईवीएम मशीनों के साथ ही कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कार्य सभी प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। इसमें विधानसभावार ईवीएम मशीनों का आवंटन कर दिया गया। विधानसभावार कार्मिकों की भी रूपरेखा बन गयी। बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट भी विधानसभावार आवंटित कर दी गयी। इस दौरान सभी विधानसभा के प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज सिंघल, सीआरओ बी़राम, सहायक निर्वाचन अधिकारी अली मेहंदी, सभी आरओ व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Report- Radheyshyam Pathak