फैजाबाद में NGO को फर्जीवाड़ा करना पड़ा महंगा, महिलाओं ने की पिटाई -देखिये विडियो
एक एनजीओ के मैनेजर को महिलाओं को चकमा देना आज महंगा पड़ गया । महिलाओं ने उसकी उसके आफिस में चप्पल और हाथों से पहले पीटा उसके बाद मारते पीटते पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल फैज़ाबाद में संचालित एक एनजीओ ने महिलाओं को सिलाई मशीन देने का वादा किया था । इसके लिए महिलाओ से रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 200 रुपये उसके बाद किसी से 2900 रुपये और किसी से 1500 रुपए जमा कराए थे । लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी सिलाई मशीन देने के नाम पर बस टरकाते रहे । लिहाजा आज महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने एनजीओ के ऑफिस जाकर मैनेजर की पिटाई कर दी| उसके बाद पुलिस बुलाई और उसकी मौजूदगी में भी पिटाई की । इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस के सामने पिटाई होती रही पर पुलिस बस मूकदर्शक बनी देखती रही |
देखिये विडियो
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=M8iUn4U4U3c[/embedyt]