श्रीलंका से साइकिल चलाकर बलिया पहुंचा विदेशी जोड़ा




foreign couple reach ballia from Sri Lanka
बलिया। जहाँ हम लोग छोटी छोटी चीजो के लिए भी बाइक या कार से जाते है वही एक विदेशी जोड़ा श्रीलंका से बलिया पहुंचा है |श्रीलंका से बलिया पहुंचे विदेशी दंपत्ति को देखने के लिए नगर के होटलों में भीड़ उमड़ पड़ी। श्रीलंका से अगस्त 2016 में निकला यह विदेशी दंपत्ति पिछले सात माह से भारत का भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचा। वहां से शहीद वीर अब्दुल हमीद के गृह जनपद गाजीपुर होते हुए रविवार को यह दम्पत्ति पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के गृह जनपद बलिया पहुंचा। रविवार को विदेशी दंपत्ति को देखने के लिए नगर के विशुनीपुर, कासिम बाजार, टाउन हाल रोड व रेलवे स्टेशन के सामने लोग उमड़ पड़े।




जब इनसे बातचीत की गई तो इन्होंने बताया कि इंडिया काफी पसंद आया। यहां के लोगों ने भी काफी प्यार दिया। वैसे, यह विदेशी दंपत्ति हनीमून पर निकला है, जहां लोग ट्रेन, हवाई जहाज व लग्जरी गाड़ियों से हनीमून पर निकलते है, वहीं यह विदेशी दंपत्ति साइकिल से ही भारत का भ्रमण करते हुए बलिया पहुंचा। इनके आगे की यात्रा नेपाल, चाईना व वियतनाम है। पीटर एवं लीन नामक यह दम्पत्ति काफी खुश दिखे। पीटर हंगरी तथा लीन वियतनाम की है।
Report- Radheyshyam Pathak  

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *