धूं -धूं कर जला बलिया, मोहर्रम जुलूस के दौरान आगजनी और पथराव

बलिया के सिकन्दरपुर कस्बा में शनिवार की रात की से ही सामुदायिक विवाद की जद में आ गया था. जिसको सुलझाने के लिए रविवार को कमिश्नर और डीआईजी भी पहुंचे थे. डीएम और एसपी पहले से ही मौके पर डटे थे. शनिवार की शाम मेला देखने के दौरान छींटाकशी को लेकर शुरू हुए सामुदायिक विवाद में जमकर ईंट पत्थर चले थे और पुलिस केवल मूकदर्शक बनकर सब देखती रही थी. रात में ही जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के साथ तमाम अधिकारी भारी मात्रा में पुलिस के साथ पहुंचे जिसके बाद पत्थरबाजी रुकी.

ballia moharam bawal during moharam

स्थानीय विधायक संजय यादव ने अधिकारियों के साथ दोनों समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही लेकिन रविवार की सुबह सारी कोशिशें और अपील धरी की धरी रह गयी. एक समुदाय की तरफ से निकले जुलूस के दौरान जमकर बवाल मचाया गया. इलाके की कई दुकानों के साथ तोड़ फोड़ की गयी. हालत बिगड़ते देख फिर से जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पहुंचे. हालात को काबू करने के लिए दोनों पक्षों बातचीत की गयी और चेतावनी भी दी गयी. मामला शाम को 5:30 बिगड़ा जब अंतिम जुलूस निकल रहा था. उसी दौरान जल्पा चौराहे पर पत्थरबाजी शुरू हो गयी, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. तभी कुछ लोगों ने आगजनी और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. इलाके में धारा 144 लगाई गई है साथ ही भारी मात्रा में पीएसी बल की तैनाती भी गई है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *