जिन्हें फ्री में गैस सिलेंडर उन्हें अब मिट्टी का तेल नही , जारी हुआ नया फरमान
अब सरकार का नया फरमान आया है । यह फरमान उन लोगों के लिए तो कतई शुभ नहीं है जिन्हें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना का लाभ मिला है । जी हां उज्जवला योजना के अंतर्गत सरकार ने BPL परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया । लेकिन अब सरकार कहती है कि जिनको उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर दिए गए हैं उन्हें अब कंट्रोल रेट पर मिट्टी का तेल नहीं मिलेगा । उज्ज्वला योजना के तहत जिन परिवारों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं उनको मिट्टी का तेल नहीं दिया जाएगा सरकार का मानना है कि मिट्टी का तेल रोशनी करने के लिए नहीं खाना बनाने के लिए होता है । यूपी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि केंद्र सरकार की योजना है जिस प्रकार से केंद्र सरकार कटौती करेगी उसी तरह से यूपी सरकार की कटौती करेगी योगी जी अपने मन से कोई फैसला नहीं करेंगे।
बॉलीवुड की एक बेहतरीन फिल्म का नाम था कभी खुशी कभी गम । फिल्म का यह नाम आज उन BPL परिवारों पर बिल्कुल सही बैठ रहा है । उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त पानी की खुशी अब सस्ते दर पर मिट्टी का तेल न मिलने के फरमान के बाद गम में बदल चुकी है । खास तौर पर यूपी के उन कुछ गांव में जहां अभी तक विद्युत लाइन पहुंची ही नहीं है । वहां लोग मिट्टी के तेल से ही लालटेन या दीपक जलाते थे । लेकिन अब सस्ते दर पर मिट्टी का तेल न मिलने से उनके सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है ।