किसने कहाँ मोदी को गेंडा और उठाये स्मृति ईरानी और जेटली पर सवाल
narendra modi smriti irani arun jaitely mukhtar ansari
उत्तर प्रदेश में गरमाते चुनावी माहौल में भाषा की मर्यादा जैसे ख़त्म सी हो गई है | देश के प्रधानमंत्री को ऐसी बाते कही जा रही रही है जो प्रधानमंत्री के लिए शोभा नहीं देती है |अफजाल अंसारी ने मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उनके बारे में खूब खरी खोटी सुनाई मोदी को राजनीती का गेंडा तक कह दिया इस सम्मेलन को देख ऐसा लगता रहा कि मानो ये विधानसभा का चुनाव ना होकर लोकसभा का चुनाव हो | ऊतर प्रदेश में बढ़ते चुनावी माहौल में लोग प्रदेश से ज्यादा केंद्र की सरकार की बुराई बताने में लगे है | आरोपों का दौर यही नहीं रुका इसके बाद अफजाल अंसारी ने कहाँ नोट बंदी के 50 दिन बाद ललुआ बिहार मे खोज रहा है गांधी मैदान में लटकाने के लिये । इसके बाद स्टेज से बोलते हुए अफजाल अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहाँ की इंटर तक पढ़ी महिला को स्मृति ईरानी को मानव संसाधन का मंत्री बना दिया और हारे हुए नेता को अरुण जेटली को फाइनेंस मिनिस्टर बना दिया |
Report- Rahul