नहीं रहे मोदी के यह मंत्री ,मोदी ने जताया शोक





anil madhav dave narendra modi

मोदी सरकार में पर्यावरण और वन मंत्री अनिल माधव दवे का निधन हो गया | पीएम मोदी ने स्वयं अनिल माधव दवे के निधन की दुखद खबर दी | पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल शाम तक वह मेरे साथ थे |नरेंद्र मोदी ने कहा कल देर शाम कई अहम मुद्दों पर उनसे बात हुई थी |PM ने अनिल माधव दवे के निधन को दुखद बताया | अनिल माधव दवे का हार्ट अटैक से निधन हुआ |अनिल माधव दवे मध्यप्रदेश के उज्जैन में जन्म हुआ था | मोदी सरकार में पर्यावरण और वन मंत्री थे | 2009 में मध्यप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे |अनिल माधव दवे की काफी दिनों से तबियत खराब चल रही थी|



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *