बलिया में सियालदह एक्सप्रेस से लाया जा रहा था सेल्स टैक्स चोरी कर सामान,सेल्स टैक्स टीम ने पकड़ा
बलिया। वैसे तो आपने बहुत तरीके की चोरियां देखी होंगी पर बलिया में अजब तरह की चोरी सामने आई हैं | बलिया में चोरी हो रही हैं वो भी ट्रेन के द्वारा आइये हम बताते हैं कैसे | बलिया रेलवे स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस में लगकर एक बैगन आया जिसमे सेल्स टैक्स चोरी का सामान था । मौके पर पहुंची सेल्स टैक्स टीम ने सामान की जांच पड़ताल की जिसके बाद सामान को रेलवे के पार्सल बाबू को सामान की डिलीवरी करने से पहले सूचित करने की बात कहीं। आपको बता दें कि सियालदह एक्सप्रेस से सेल्स टैक्स चोरी कर भारी मात्रा में सामान बलिया लाया जाता रहा है। विभाग को शक ऐसे हुआ कि पहले सियालदह एक्सप्रेस में वैगन महीने में कभी कभी लगकर आता था लेकिन पांच माह से सप्ताह में दो बार आने लगा । जब इसकी शिकायत के बाद सेल्स टैक्स टीम जांच पड़ताल करने पहुंची तो उनके भी होश उड़ गये। बुधवार को सामान आने की सूचना पर जोनल कमिश्नर सेल्स टैक्स आजमगढ़ व असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स बलिया मौके पर पहुंचे, पर सामान लेने कोई नहीं पहुंचा। डीसीआई नीलेश शाही ने बताया कि उक्त वैगन शिवगंगा एक्सप्रेस कार्गो के नाम से सियालदह से बुक कराकर बलिया के लिए आता है। वही रेलवे ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सामान सेल्स टैक्स चुका कर आ रहा है या बिना चुकाए यह जांचने का काम रेलवे का नहीं है।
Report- Radheyshyam Pathak