बलिया में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला बाल -बाल बची जान
बलिया-उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसडा कोतवाली क्षेत्र के खिरौली गांव में गुरुवार को भाजपा देहात मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश पांडेय के ऊपर सशस्त्र हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह वह इस हमले से बालबाल बचे । हमलावरों में पुलिस का खौफ बिलकुल भी नजर नहीं आया | हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं और युवकों के साथ भी मारपीट की साथ ही दरवाजे पर खड़ी बाइक को भी तोड़ डाला | सुरेश पांडेय ने कोतवाली में तहरीर दी है कि वह गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर बैठकर संगठन संबंधी चर्चा कर रहे थे। तभी लगभग दो दर्जन सशस्त्र हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया,किसी तरह वह अपनी जान बचाते हुए मकान की कोठरी में घुस गए। पीछा करते हुए हमलावर उनके घर पर पहुंच गए और तोड़फोड़ कर पत्थरबाजी शुरू कर दिए। इसमें महिला सहित दो युवक घायल हो गए। जहाँ योगी सरकार बनने के बाद कानून का राज प्रदेश में होगा की बात भले ही की गयी हो पर हालात उससे पूरी तरह जुदा हैं | अब भाजपा खुद के नेताओं को भी बचा पाने में असमर्थ है तो सोचने वाली बात है कि प्रदेश में किसका राज है |
Report- Radheyshyam Pathak