सपा के राष्ट्रीय सम्मलेन में होगा महासंग्राम का एलान !
मुख्यमंत्री अखिलेश और पिता मुलायम सिंह यादव के रास्ते जुदा होने जे बाद अब सपा में राजनीतिक संघर्ष का आगाज हो गया है । इस महासंग्राम का सबसे बड़ा बिगुल रामगोपाल यादव द्वारा बुलाये गए सपा के राष्ट्रीय सम्मलेन में होने वाला है । सूत्रों जी माने तो इस सम्मलेन में इतना बड़ा धमाका होने वाला है कि समाजवादी पार्टी में दोबारा एकजुट होने की सभी संभावना ही समाप्त हो जाएगी । सूत्रों की माने तो सम्मलेन में ही अखिलेश गुट के असली समाजवादी पार्टी होने का प्रस्ताव पेश हो सकता है । यही नहीं मुलायम सिंह यादव की जगह पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी घोषित हो सकता है । संभावना जताई जा रही है कि इसके लिए रामगोपाल यादव के नाम पर आम सहमति भी बन सकती है । यह कदम इसलिए भी उठाया जाएगा जिससे 2017 में विधानसभा चुनाव जे दौरान साइकिल चुनाव निशान को विवादित कर बराबरी की स्थिति पैदा की जाय । इसी के साथ नई पार्टी के नाम और स्वरुप पर भी चर्चा होनी है और संभावित गठबंधन पर भी विचार विमर्श होगा । लेकिन समाजवादी पार्टी किसकी है इस पर दावे के साथ जो तूफ़ान खड़ा होगा उसमे बाकी बाते दब कर रह जाएगी ।