राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और अयोध्या को लेकर दिया बड़ा बयान




rajnath singh attack on pakistan gives statement on ayodhya
 उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में एक चुनावी जनसभा में बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह तो सार्क सम्मलेन में भाग लेने पाकिस्तान जाना ही नहीं चाहते थे लेकिन जब उन्हें वहां  की सडको पर आतंकी संगठनो द्वारा अपने और प्रधानमंत्री के विरोध की खबरे मिली तो उन्होंने पाकिस्तान जाने का फैसला लिया | वहां  पहुचने पर रास्ते में कई जगह उनके और प्रधानमंत्री मोदी जी और भारत के विरोध में नारे लग रहे थे और विरोध प्रदर्शन हो रहे थे जिसमे कई का नेतृत्व आतंकी कर रहे थे  लेकिन जितना विरोध हुआ उनका हौसला बढ़ता गया और उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का फैसला लिया और वही हुआ| वंही उन्होंने अयोध्या को लेकर भी बड़ा बयान दिया कहा उनकी सरकार बनेगी तो अयोध्या का विकास होगा और ऐसा विकास होगा की  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की धरती भारत ही में नहीं दुनिया के आकर्षण का केंद्र होगा अयोध्या |




 राजनाथ सिंह ने कहा पाकिस्तान के सार्क सम्मलेन में मैं जाना नहीं चाहता था लेकिन सम्मलेन के दो दिन पहले हमें अधिकारियों से पता चला की वहां आतंकी हमारा और मोदी जी का सड़कों पर विरोध कर रहे है तो हमने सोचा मैं जाऊंगा जरूर जाऊंगा । वहां पहुचने पर पाकिस्तानी सेना के अफसर यह कहते हुए कि हालात ठीक नहीं है इसलिए हेलीकाप्टर से ले जाएंगे  लेकिन हेलीपैड पर पहुचने के आधे किलोमीटर में चार जगह बड़ी संख्या में विरोष प्रदर्शन हुआ इसमें कई का नेतृत्व आतंकी कर रहे थे लेकिन जितना विरोध हुआ उतना राजनाथ सिंह का हौसला बढ़ता गया | मैंने सोचा पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का फैसला लिया और वही हुआ | वंही अयोध्या को लेकर भी राजनाथ सिंह ने कहा  हमारी सरकार बनेगी तो अयोध्या का विकास होगा और ऐसा विकास होगा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की धरती भारत ही में नहीं दुनिया के आकर्षण का केंद्र होगी |  अयोध्या का विकास होगा । अयोध्या का विकास नहीं हुआ जैसा होना चाहिए न तो यात्रियों के ठहरने और अन्य सुबिधाये है और न ही सड़के ठीक है हमारी सरकार अयोध्या में सुबिधाये ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विकास करायेगी|

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *