JIO फ्री नहीं अब देने होंगे 303

mukesh ambani jio charges from customers from april

अभी तक  फ्री में JIO इस्तेमाल करने वालों को अब तगड़ा झटका लगने वाला है | JIO ने अपने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के ख़त्म होने के बाद ग्राहकों  को आगे इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे | आपको बता दें की जिओ के 10 करोड़ ग्राहक हो गए है | जिओ ने 31 मार्च के बाद ग्राहकों के लिए 303 रूपए का प्लान लांच किया है | जिसके तहत ग्राहकों को वो सारी सुविधा मिलेंगी जो अभी मिलती है साथ ही 20% का अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा | इसके लिए ग्राहकों को पहले 99 का भुगतान कर के रजिस्टर कराना होगा उसके बाद हर महीने 303 का रिचार्ज कराना पड़ेगा | जिओ भले ही अपनी फ्री की सेवा ख़त्म करने जा रहा रहा है फिर भी जिओ का 303 का प्लान को टक्कर देने के लिए कोई कंपनी टक्कर में नहीं है | जिओ की फ्री सेवा ख़त्म होने के बाद कुछ ग्राहक दूसरी कंपनी की तरह जा सकते है | जानकारों की माने तो बाकी कम्पनियाँ भी सस्ते प्लान लायेंगी जिससे जिओ को टक्कर दी जा सके | आपको बता दे कि जिओ के मार्केट में आने के बाद से सारी कम्पनियाँ नुकसान में चल रही है | सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को हुआ है | मुकेश अम्बानी ने  भारत के आम लोगों तक इंटरनेट को पहुचायां है जो की प्रशंशा योग्य है | या दूसरे शब्दों में कहे तो लोगों को इंटरनेट की लत लगा दी है | अब लोगो को डेटा पैक में लिमिट समझ में ही नहीं आती है | मुकेश अंबानी ने जिओ कि उपलब्धियां बताते हुए कहाँ की 170 दिनों में हर सात सेकंड में नए ग्राहक जोड़े है | लोगों ने 200 करोड़ मिनट  बाते की है और 100 करोड़ GB डाटा इस्तेमाल किया है | लोगों ने रोजाना 3.3 करोड़ GB डेटा का इस्तेमाल किया है | जियो ने भारत को डेटा इस्तेमाल करने में दुनिया में नंबर 1 बना दिया है | जिओ पर इस्तेमाल किए जाने वाला डेटा अमेरिका में इस्तेमाल किए जाने वाले कुल डेटा के बराबर है |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *