बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेला में चेतक ने मारी बाजी
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला में मंगलवार को चेतक प्रतियोगिता में बिहार के मुजफ्फरपुर के हरिवंश राय का घोड़ा प्रथम रहा। दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर का चेतक रहा, जबकि तीसरे स्थान पर यूपी के देवरिया जनपद का घोड़ा रहा। चेतक प्रतियोगिता कुल तीन चक्र में हुई। पहले, दूसरे व तीसरे चक्र में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले चेतक को फाइनल की दौड़ में मौका मिला। इसमें यूपी के आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया तथा बिहार के मुजफ्फरपुर एवं पटना के घोड़े अंतिम रोमांचक दौड़ में शामिल हुए। आठ नंबर बैच बिहार के मुजफ्फरपुर के हरिवंश राय के घोड़े को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। घुड़सवार पोंगा यादव ने जबरदस्त जीत हासिल की।
प्रथम स्थान के घोड़े का नाम राजू, जो सुल्तान नामक घोड़े को पीछे छोड़ा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले घोड़े को सांसद भरत सिंह ने शिल्ड देकर सम्मानित किया। अंतिम फाइनल दौड़ का शुभारंभ एडीएम मनोज सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर किया। निर्णायक की भूमिका महेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीप्रकाश सिंह व हरिनंदन गुप्त ने निभायी। सांसद भरत सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक ददरी मेले में चेतक प्रतियोगिता का एक अलग महत्व है। यह पूरे देश में प्रसिद्ध है। इन्होंने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से पूरा मेला गदगद है। एएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, ईओ, गामा सिंह, अरूण सिंह बंटू, अशोक सिंह, लक्ष्मी सागर पाण्डेय, अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे.
Report- Radheyshyam Pathak