पुलिस जवानों ने मचाया बलिया स्टेशन पर जमकर उत्पात





Ballia railway station

बलिया- जिनके कंधो पर कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी होती है उन्ही ने कानून का जमकर तार – तार किया | मामला बलिया का है , विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस के जवानों ने शनिवार की रात स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। इसके साथ ही राजधानी सुपर फास्ट के शीशे तोङ दिए। ट्रेन की एसी बोगी में जबरन सवार होकर वर्दीधारी जवानों नें दर्जनों बार चैनपुलिंग करने के साथ ही यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया और ट्रेन के साथ ही रवाना हो गये। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने स्टेशन मास्टर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में सम्पन्न हुए छठवें चरण के मतदान में सुरक्षा की दृष्टि से गैर जनपदों से पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। दिनभर चली वोटिंग के बाद देर शाम मण्डी समिति नें ईवीएम को सुरक्षित जमा कराके पुलिस के जवान वापस लौटनें के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां ट्रेन के इंतजार में खङे जवानों नें रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया।इसी बीच पुलिस के जवान स्टेशन पर पहुंची अप राजधानी सुपर फास्ट ट्रेन के एसी कोच में सवार होने का प्रयास करने लगे, किन्तु बोगी का गेट बंद होने पर वर्दीधारी जवानों ने एसी कोच पर पथराव कर दिया। इससे कोच के कई शीशे टूट गये। जबरन ट्रेन में सवार होकर जवानों ने यात्रियों को परेशान करने के साथ ही दर्जनों बार चैनपुलिंग भी की। तकरीबन एक घण्टे तक पुलिस के जवानों के उत्पात के बीच यात्री और रेल सुरक्षा दावा करने वाली आरपीएफ और जीआरपी पुलिस  के साथ ही पूरा रेल प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *