चुनाव ख़त्म बवाल शुरू, चले हांकी ,डंडे व लात-घूसे





ballia bawal

 बलिया-  चुनाव ख़त्म होते ही अब बवाल का सिलसिला चालू हो गया है | प्रत्याशी एक दूसरे पर अब हमलावर हो गए है | ताजा मामला बलिया के रसड़ा का है | चुनावी खुन्नस को लेकर शनिवार की रात  इंदरपुर चट्टी पर सपा व बसपा समर्थक आपस मे भिड गए। दोनों दलों के लोगो के बीच जमकर मारपीट हुई। हांकी , डंडे व लात घूंसो का खूब प्रयोग हुआ। इसमे बसपा समर्थक ग्रीस पांडेय उर्फ संतोष 45 वर्ष , मनीष पांडेय 20 वर्ष , विजय प्रकाश पांडेय उर्फ बब्लू व सपा की तरफ से अरविंद शर्मा सहित 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल बसपा कार्यकर्ताओ का इलाज मऊ के एक निजी चिकित्सालय मे चल रहा है।




सपा कार्यकर्ता का उपचार स्थानीय स्तर पर जारी है। घायल बसपा कार्यकर्ता के भाई ग्रीस पांडेय की तहरीर पर गडवार थाने की पुलिस ने 9 के विरुद्ध बलवा सहित अन्य धाराओं मे नामजद मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियो को हिरासत मे ले लिया। इस घटना के बाद से पांडेयपुर गांव मे तनाव व्याप्त है। पुलिस व पीएसी के जवान तैनात है । पांडेयपुर बूथ पर बसपा की तरफ से विजयप्रकाश पांडेय उर्फ बब्लू एजेंट बने थे। मतदान समाप्त होने के बाद  पांडेयपुर गांव मे विजयप्रकाश उर्फ बब्लू व सपा के अरविंद शर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट भी हो गई। देखते ही देखते  यह विवाद इंदरपुर चट्टी पर पहुंच गया। गाली गलौज व मारपीट शुरू हो गई।  दोनो पक्ष आपस मे भिड गए। बताते चले कि पांडेयपुर सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय का पैतृक गांव है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर मामले को तूल देने का आरोप लगाया है।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *