डाक्टर खोलेंगे तेंदुवे की मौत का रहष्य
बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में एक 2 वर्षीय तेंदुए का शव मिला है । तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करके यह पता लगाएगा की उसकी मौत का राज क्या है । हालांकि बताया जा रहा है ठण्ड से मौत होने की एक वजह हो सकती है । लेकिन सुजौली थाना अंतर्गत टेपरा इलाके में गन्ने के खेत में उसका शव मिलने से उसकी मौत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है ।