यूपी में पकड़ी गई अवैध हथियारो फैक्ट्री
यूपी चुनाव को देखते हुए अवैध हथियारो के सौदागर भी अपने काम में जुट गए है । बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र पुलिस ने एक ऐसी ही अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी है । मौके से भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित असलहा व असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुए है । पुलिस सूत्रों की माने तो ये हथियार यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किये जा रहे थे । पुलिस अब इस गिरोह ऐ जुड़े लोगो की तलाश कर रही है ।