पहले पत्नी को मारा, अब पति का गला काटा
पहले पत्नी की घर के सामने ही कुचल कर मार देने का आरोप था अब पति रामनरेश की भी गला काट कर ह्त्या कर दी गई ।यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के कसया थाना स्थित बेलवा रामजस का है ।
बेलवा रामजस निवासी रामनरेश आज देर सायं कसया से अपने गांव आ रहे थे । गांव के नजदीक जैसे ही पहुचे की कुछ लोग उसके ऊपर हमला करते हुए चाकू से गला रेत दिए। स्थानीय लोगो द्वारा 100 नंबर पे फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई । पुलिस रामनरेश को हॉस्पिटल ले गई है। अभी कुछ ही दिन पहले रामनरेश की पत्नी को भी घर के सामने गाड़ी से कुचल कर मार दिया गया था। पति पत्नी दोनों की कुछ ही दिनों में हुई इस तरह की मौत से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है ।