क्यों महिला ने खुद को किया आग के हवाले किया !
कहते है इन्सान को सबसे ज्यादा प्यारी अपनी जान होती है और आपने कई लोगो को यह भी कहते सुना होगा की जान है तो जहान है | पर क्या कोई खुद ही अपनी जान ले सकता है वो भी ऐसी मौत जिससे उसको असहनीय पीड़ा हो | जी हां ऐसा हुआ है बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इशरतगंज मोहल्ले में रविवार को एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया पर महिला की हालत इतनी गंभीर थी की चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएंका दौर गर्म है | इशरतगंज मुहल्ले में साधना (55) नाम की महिला किराये के मकान में रहती है। लोगो की माने तो किराया ना दे पाने की सूरत में मकान मालिक ने उसके सामने कुछ आपत्तिजनक प्रस्ताव रखा गया। मकान मालिक द्वारा दिए गए आपत्तिजनक प्रस्ताव को महिला बर्दास्त न कर सकी और महिला ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। कुछ लोग इसके इसके पीछे आर्थिक तंगी को कारण बता रहे है। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखेते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस सम्बंध में सीओ केसी सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में किसी जानकारी होने से इंकार किया |
Report- Radheyshyam Pathak