बेटे के विवाह से पहले ,कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

farmer suicide from debt in ballia duhijan

 

भले ही राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा किसान की फ़िक्र जताती हो या राहुल गाँधी का गरीब के घर जा कर खाना खाते हो | पर असलियत यही है कि किसान मर रहा है और राजनीतिक पार्टियाँ केवल अपनी राजनीति चमका रही है | किसान का नाम ले कर पैसे बना रही है और किसान की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर है और कही ना कही से किसी  कर्ज में डूबे हुए किसान के मरने की खबर आ ही जाती है |ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है जहाँ आजकल राजनीति अपने चरम पर है | उत्तर प्रदेश  के  बलिया के डूहीजान में कर्ज से परेशान किसान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि किसान ने यह कदम कर्ज न चुका पाने और आर्थिक तंगी के चलते उठाया है | लोगों की सूचना के बाद मौके पर  पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये  भेज दिया है |

बेटे के शादी से पहले उठी पिता की अर्थी

मामला बलिया के बांसडीह थानाक्षेत्र के डूहीजान गांव का है। बताया गया है यहां के निवासी किसान शंभू खरवार आर्थिक तंगी से आजिज थे। उन पर 35 हजार रुपये कर्ज भी था। जानकारी के मुताबिक वह कुछ दिनों से अचानक घर से कहीं चले गए थे। कहा जा रहा था कि कर्ज के चलते ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा। आज के दिन  मंगलवार सात फरवरी को किसान के बेटे की शादी  थी। इस दौरान शायद रुपये की कमी और कर्ज के चलते ही उसने यह कदम उठाया होगा  लोगों का ऐसा कहना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। अब यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा की आखिर कारण क्या है पर जहाँ घर में शहनाई बजने वाली थी वहां ऍम मातम पसरा है |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *