बच्चों और बड़ों ने एक साथ कहां जागो नहीं तो राक्षस निगल जाएगा
दुनियाभर में बढ़ रहे प्रदूषण के खतरों को देखते हुए बच्चों और बड़ों ने एक साथ कहां जागो नहीं तो राक्षस निगल जाएगा| राक्षस से मतलब प्रदूषण से है जो धीरे धीरे हमें मौत की नींद में सूलाता जा रहा है | फैजाबाद गाँधी पार्क सिविल लाईंस में शहर के लोग वायु प्रदूषण के मुद्दे पर एक जुट हुए ‘क्लीन फैजाबाद ग्रीन फैजाबाद’ के नारे के साथ स्वच्छ उत्तर प्रदेश कैम्पेन की शुरुआत हो गई जिसमे लोगों ने शपथपत्र भरे व शहर में बढते प्रदूषण एवं उसके प्रभाव पर लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे साथ ही राजनीतिक दलों से अपील भी की गई कि वो प्रदूषण जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से ध्यान दें | इसके लिए जुटे युवा बुद्धिजीवी एवं बच्चों ने लोगों से अपील भी की बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए हमें अभी से सचेत होना पड़ेगा। इस अभियान में साथी फोरम उत्तर प्रदेश , प्रेरणा किशोरी विकास केंद्र, ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन,सेव द ह्युमनिटी फाउंडेशन, खिदमत चैरिटेबल ट्रस्ट, मौर्या सांस्कृतिक विकास समिति, शसक्त फाउंडेशन व अवध पीपुल्स फोरम सहित अन्य जन संगठन शामिल रहे। अवध पीपुल्स फोरम के गुफरान सिद्दीकी ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान राज्य के लगभग 25 जिलों में सक्रियता के साथ काम कर रहा है| भारत ने पिछले कुछ वर्षों में विशेष रूप से वायु प्रदूषण के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया है। जहां एक ओर, 1992 में चीन में वायु प्रदूषण के कारण सर्वाधिक मौतें होती थीं, वहीं आज भारत इस समस्या से सबसे ज्यादा पीड़ित हो चुका है। 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेष के बारे में जानकारी देते हुए इस मास्क अभियान कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि यह अभियान केयर 4 एयर, आशा ट्रस्ट के संयोजकत्व में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान राजनैतिक दलों पर दबाव बनाने के उद्देष्य के तहत काम कर रहा है, ताकि पर्यावरण को एक गंभीर राजनैतिक सवाल के रूप में प्रतिष्ठित किया जा सके। इस सन्दर्भ में अब तक किये गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी गयी कि 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान की ओर से दलों पर दबाव बनाने के प्रयास में लगभग 55 जिलों के 400 नागरिक समाज संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा चुका है। इसके अलावा, राजनैतिक दलों पर आम जनता का सीधा दबाव बनाने के उद्देष्य से राज्य के 50 से अधिक जिलों से करीब 8 लाख समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कराये गये जो पर्यावरण को प्रमुखता देने के उद्देश्य से बनवाये गये थे। इसके साथ ही, इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया और स्कूल कालेजों के कैम्पसों का भी सहारा लिया गया। अब तक जारी हुए घोषणा पत्रों में जिस प्रकार सभी राजनैतिक दलों की ओर से 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के घोषणापत्र को तवज्जो दी गयी है, वह इस अभियान कि लोकप्रियता ही साबित करती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव सामंत मौर्य, भारती सिंह, आशीष कुमार, अमित सिंह प्रदीप, सुनील पाण्डेय, विनीत, ललिता, आकाश, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Report- Nitin Mishra