नेहरू युवा केंद्र ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया युवा सप्ताह समारोह
फैजाबाद- स्वामी विवेकानंद जी की 155वीं जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेहरू युवा केन्द्र संगठन फैजाबाद ने राष्टीय युवा दिवस ( 12 जनवरी ) से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह मना रहा है , इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड तारुन के कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सराय मनोधर, हैदरगंज में “राष्ट्रीय सदभावना एवं भाईचारा में युवा वर्ग की भूमिका” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप कुमार कनोजिया व् विशिष्ठ अतिथि डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय(सांसद प्रतिनिधि, अम्बेडकरनगर) व डॉ राधेश्याम सिंह उपस्थित रहे, वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र प्रसाद सिंह विभागाध्यक्ष क्रीड़ा संकाय ने किया।
निबंध प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई जिसके परिणाम – सीनियर वर्ग में काजल सिंह प्रथम,आर्या अग्रहरि द्वितीय,व ऋषभ अग्रहरि तृतीय तथा जूनियर वर्ग में अतुल वर्मा प्रथम, देवांश दुबे द्वितीय,व रूबी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा इसी मौके पर सबसे कम उम्र के प्रतिभागी के रूप अभिषेक तिवारी, व युवा विचारको के रूप में शालिनी श्रीवास्तव, आकाश अग्रहरि , आफताब खान को भी सम्मानित किया गया, संगोष्ठी को सम्बोधन करते हुए डॉ प्रदीप कुमार कनोजिया ने कहा की देश की उन्नति के लिए आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।इस कार्यक्रम का संचालन युवाओ के नेता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बृजेन्द्र कुमार दुबे ने किया, इस अवसर पर एन वाई वी प्रशांत सैनी, दिवाकर पांडेय , विवेक अग्रहरि, कृष्ण कुमार पाठक , राजा वर्मा, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर विकास खण्ड पूरा के ग्रामसभा आशापुर में शांति दिवस मनाया गया वहाँ संगोष्ठी के साथ शांति मार्च निकली गई, जिसमे एन वाई वी कनक श्रीवास्तव , ग्राम प्रधान शिव पूजन यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव बचन यादव के साथ साथ सैकड़ो युवा मौजूद रहे।
विकास खंड आमानीगंज में एन वाई वी संगीता एंव श्रवण मिश्र के नेतृत्व में ग्राम पंचायत तिन्दौली में स्वच्छ्ता पर सांगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें समाज सेवी सरयू प्रसाद ने युवाओं को संबोधित किया। तथा मवई विकास खंड में एन वाई वी गिरधारी कौशल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।