लखनऊ के AIEL में धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न
लखनऊ- जिले के अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज में नए साल का जश्न रविवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में MD विमल कुमार को मुख्य अतिथि के रूप में आना था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं आ सके. कार्यक्रम का शुभारम्भ AIEL के शिक्षक सुनील सिंह , दीपक पाठक और सचिन राठौर ने केक काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान इंस्टीट्यूट के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी. इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सिंगिंग, डांसिंग के प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सभी छात्रों ने डांस का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम में प्रदीप ने शानदार डांस परफॉरमेंस दी और लोगो की वाहवाही लूटी. इस मौके पर AIEL के सप्रू मार्ग , गोमती नगर और चौक ब्रांच के छात्र- छात्राएं मौजूद थे. सभी छात्रों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया और लजीज व्यंजनों का भी जायका लिया. छात्रों में अनिल , प्रदीप, तौहीद, जहीर, फैसल, मालिकराम, गौरव ,अष्मिता, आलिया, मनीषा आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ
Report- Gaurav Vikram Singh