राजनीति के मंच पर बारबालाओं का डांस
चुनाव का समय है ।जगह जगह राजनीति के मंच सज रहे है । ऐसे में मथुरा में रालोद की सभा में बारबालाओं ने राजनीति के मंच पर जमकर ठुमके लगाए । यह सब जब हो रहा था तब खुद रालोद नेता और अजीत सिंह के पुत्र जयंत चौधरी भी मौजूद थे ।अब जंहा बात जनता की योजनाओं और उसके कल्याण की होनी चाहिए थी जंहा बात जनता की मुश्किलों और उसके लिए संघर्ष की होनी चाहिए थी उसी राजनीति जे मंच पर भीड़ जुटाने के लिए जब ठुमके लगाए तो जनता भी झूमी और कार्यकर्ता भी । राजनीति का यह कैसा पतन है कि जो तालिया कभी राजनेता के बोलने पर बजा करती थी आज बारबाला के ठुमके पर बज रही है ।