यह वजह बनी किशोरी की बेरहमी से हत्या का कारण !




MURDER

 
बलिया। वो 16 साल की मासूम थी | उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी आखिरी दिन होगा | उसे क्या पता था उसका घर ही ही उसकी मौत की कब्रगाह बन जाएगी | जी हां हम बात कर रहे है उस लड़की की जिसको घर पर रहने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी | मामला उत्तर प्रदेश के बलिया अंतर्गत  सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आरती (16) पुत्री विजयशंकर की मौत हो गई। घर के अंदर उसका शव मिलने से परिवार वाले अवाक रह गये। परिवार वालों ने इस मामले में गला दबाकर मारने का आरोप  पड़ोसियों पर लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।




विजय शंकर के परिवार के लोग खेतों में करने गए हुए थे। काफी देर बाद जब घर एक युवती आई तो आरती जमीन पर अचेतावस्था में पड़ी थी। काफी प्रयास के बाद भी वह कुछ नहीं बोल सकी। हो-हल्ला पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी से विवाद हुआ था। उस दौरान उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दिये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन महिलाओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना अपने आप में कई सवालों को जन्म देती है | क्या अब लड़कियों के लिए उनका घर भी सुरक्षित नहीं रह गया है ? क्या लोग इतने हैवान होते जा रहे है कि छोटी – छोटी पर लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है ? क्या हर चीज का समाधान लोगों को जान लेने ही लगता है ?
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *