बलिया में जब खुला होटल का दरवाजा ,सामने आया जिस्मफरोशी का धंधा
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया शहर , पुलिस ने अचानक से नगर के स्टेशन टाउन हाल स्थित एक होटल में छापा मारा और जैसे ही होटल के कमरे का दरवाजा खुला तो सामने आया जिस्मफरोशी का गन्दा धंधा | पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बलिया के एक होटल पर छापा मारा तो उसके भी होश उड़ गए | जैसे ही बंद कमरा खुला उसके अन्दर से 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दो लोगों को पाया गया | पुलिस के कमरे में आते ही वहा मौजूद दो में से एक युवक पुलिस को धक्का देकर भाग गया और दूसरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने जब नाबालिग लड़की से पूछताछ किया तो पता चला की दोनों लोगो ने उसके साथ गलत काम किया है । उसके बाद उसने जो कुछ कहा उसने माँ की ममता पर ही सवाल उठा दिया उसने कहा कि उसने यह सब अपनी मां के कहने पर किया और ऐसा करने के लिए उसकी माँ ने ही कहा था | पुलिस ने लड़की की मां को को जमकर लताड़ लगायी अपनी सफाई देते हुए माँ ने कहा कि वह तो दवा के लिए बेटी के साथ आयी थी। पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्त कर लिया। सूत्रों की माने तो बलिया जिले में ऐसा धंधा कई सालों अलग- अलग होटलों में चलता हैं पर पुलिस कोई बड़ी कार्यवाही नहीं करती हैं |
Report- Radheyshyam Pathak