बलिया की रागिनी को जल्द मिलेगा न्याय , यह है उसकी वजह
उत्तर प्रदेश के बलिया में सरेआम इंटर की छात्रा रागिनी दूबे की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी | जिसके बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश में इसको लेकर सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी | रागिनी की हत्या के बाद बलिया राजनीतिक पार्टियों का सबसे बड़ा केंद्र बन गया था चाहे वह सत्ताधारी नेता हो या विपक्ष के हर कोई रागिनी के घर पहुंचा |
पुलिस ने हत्या के कुछ घंटो के अन्दर ही अपराधियों को पकड़ लिया था | बलिया के इस बहुचर्चित रागिनी हत्याकांड में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया था| पुलिस ने शनिवार को रागिनी हत्याकांड के आरोपी प्रधान कृपाशंकर तिवारी, प्रिंस तिवारी, नीरज, सोनू व राजू को एडीजे प्रथम कोर्ट में पेश किया था| इसके बाद मृतका रागिनी दूबे के नाबालिग होने पर पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम वीके सिंह की अदालत में पूरी पत्रावली व रिमांड सुपुर्द कर दी गई। अब इस मामले की सुनवाई प्रथम न्यायाधीश कोर्ट में होगी।
इस लिए मिलेगा जल्द न्याय
रागिनी दूबे का मामला पक्सो एक्ट में होने की वजह से इसकी सुनवाई स्पेशल कोर्ट में होगी | स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होने की वजह से रागिनी को जल्द ही न्याय मिल जायेगा | आपको बता दे कि पक्सो एक्ट 2012 में नाबालिग के लिए बनाया गया था | यह कानून लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए है |
Report- Radheyshyam Pathak