शिक्षामित्रों का लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, अब होगी आर पार की टक्कर

बस्ती । शिक्षा मित्रों ने संवैधानिक संशोधन के द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर अपने आन्दोलन को जारी रखा। बीएसए कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन के बाद हजारों की संख्या में  शिक्षा मित्रों ने मानव ऋंखला बनाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण किया कि उनकी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समस्या का सर्वमान्य हल ढूढा जाय|
shikshamitra protest in lucknow
पर इससे कोई बात न बनती देख  शिक्षामित्र प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज से  लखनऊ में  अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा। शिक्षा मित्रों ने आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष आनन्द दूबे और प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष राम विलास चौधरी के नेतृत्व में निर्णय लिया कि  शिक्षा मित्र अपने-अपने साधनों से शांतिपूर्ण ढंग से लखनऊ पहुंचे। बीएसए कार्यालय पर हुये धरने को प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह, जयप्रकाश पाण्डेय, आरएसएस के जिला संयोजक अभिनन्दन मिश्र, आँगनबाड़ी संघ के संरक्षक   राधापति पाठक, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, राघवेंद्र उपाध्याय, बब्बन पाण्डेय, विजय चौधरी, चंद्रभान चौरसिया, अनिल दूबे, संतोष भट्ट, मुक्तेश्वर यादव, रजनीश मिश्र, गिरजेश दूबे, राम पराग चौधरी, अभिषेक सिंह, संतोष शुक्ल, श्रीकांत मिश्र आदि ने संबोधित किया। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार को तत्काल शिक्षा मित्रों के भविष्य के बारे में रचनात्मक निर्णय लेना चाहिये। शिक्षा मित्रों के आन्दोलन के कारण प्राथमिक शिक्षा चरमरा गई है। ऐसे में अच्छा हो कि सरकार तत्काल सर्वमान्य हल ढूढे। आज लखनऊ में  हजारों की संख्या में शिक्षा मित्र शामिल हो रहे है ।  ऐसे में योगी सरकार के लिए अब इनकी मांगो को अनसुनी कर पाना कठिन होगा क्योकि अब यह देश की राजधानी लखनऊ में आ गए है | ऐसी हालत में सरकार को जल्द ही इसका कोई समाधान निकालना पड़ेगा|  तो जाहिर है शिक्षामित्र अपनी मांगो से पीछे हटने को तैयार नहीं है तो वही सरकार भी अपना रुख साफ़ कर चुकी है तो जाहिर सी बात है टकराव तो होगा ही | अब यह देखने वाली बात होगी की इस टकराव में जीत किसकी होती है और कौन झुकता है |
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *