अखिलेश यादव ने मुलायम के करीबी शारदा प्रताप शुक्ला को किया मंत्रिमंडल से बर्खास्त





akhilesh yadav sacks mulayam close sharda pratap shukla

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शारदा प्रताप शुक्ला राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग को अपने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है |आपको बता दे की शारदा प्रताप शुक्ला को  मुलायम और शिवपाल का  करीबी माना जाता है  शारदा प्रताप को पिछले साल ही  मंत्रिमंडल में शामिल किया गया थ|  मुलायम की तरफ से शारदा को  लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी  बनाया गया था |पर वक्त बदला और पार्टी की चाभी  अखिलेश  के हाथो में आ गई जिसके  बाद शारदा प्रताप शुक्ला का टिकट काटकर मुलायम के भतीजे और सांसद धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग यादव को  सरोजनीनगर से प्रत्याशी घोषित  बना दिया गया |

Report- Satyam Mishra

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *