अखिलेश के पूरे होते वादे का सच
लखनऊ -प्रदेश की सपा सरकार के (पूरे होते वादे)चुनावी नारे अब खोखले साबित होते नज़र आ रहे है | आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर छात्रा अनीता देवी ने कन्या विद्या धन के लिए अपनी फ़रियाद की गुहार लगायी लेकिन । ना तो मुख्यमंत्री के पास समय था ना ही कोई आश्वाशन, छात्रा नीमगांव जनपद लखीमपुर से अपने पिता और भाई के साथ आई थी।
इतना ही नही जब छात्रा के डटे रहने पर भी आवास से कोई जवाब नही आया तो उसे पार्टी कार्यालय रास्ता दिखाकर वहा। से भगा दिया गया, अब देखने वाली बात ये है की क्या सूबे में अखिलेश यादव के चुनावी नारे आम जनता की नज़रो में कितने सच साबित होते है ।
इतना ही नही जब छात्रा के डटे रहने पर भी आवास से कोई जवाब नही आया तो उसे पार्टी कार्यालय रास्ता दिखाकर वहा। से भगा दिया गया, अब देखने वाली बात ये है की क्या सूबे में अखिलेश यादव के चुनावी नारे आम जनता की नज़रो में कितने सच साबित होते है ।
Report- Satyam Mishra