मासूम की मददगार बनी पुलिस
अम्बेडकरनगर – अम्बेडकरनगर अलीगंज थाना क्षेत्र से दिनांक 24-1-17 को दिन में करीब 12 बजे तलवापार में स्थित स्कूल अलजामियतुल हक्कानिया के गेट के सामने से केजी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम छात्र जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है को एक युवक द्वारा रूपये की लालच में छात्र का अपहरण कर दिन दहाड़े सनसनी फैला दिया| इस घटना के सम्बन्ध में अलीगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटना के बारे में छानबीन करने लगी|और जल्द ही पुलिस के हाथ सफलता लग गयी और मामले का खुलासा कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और एसओ अलीगंज को इस सफलता पर पुरस्कृत किया गया|
मामला अलीगंज थाना का है|एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले पाँच वर्षीय मासूम छात्र की जिंदगी ही दाँव पर लग गयी|घर से विद्यालय गया मासूम और जब विद्यालय बंद हुआ तो घर नही पहुचा और परिजनों में हाहाकार मच गया| अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छान बीन में जुट गयी इसी बीच बच्चे की माँ के मोबाईल पर फ़ोन आया की यदि अपने बच्चे की जान की सलामती चाहती हो तो पाँच लाख रुपया लेकर आ जाओ और कोई भी चालाकी मत करना वरना बच्चे की जान से हाथ धो बैठोगी| बेबस लाचार और गरीब माँ को कुछ नही सूझ रहा था लेकिन हिम्मत से काम लिया और पुलिस को सब कुछ बता दिया और अलीगंज पुलिस ततपरता दिखाते हुए बेबस माँ की फ़िल्मी अंदाज में मदद की| अलीगंज एसओ ने जैसे तैसे 35 हजार रूपये इकठ्ठे करके महिला को दिया और बताये गए जगह पर अपहरणकर्ता को मिलने को बुलाया और जब महिला अपने बच्चे को लेने पहुची उसी समय पीछे से शादी वर्दी में पुलिस भी पहुच गयी और अपहरण कर्ता के चंगुल से मासूम को आजाद करा लिया| साथ में एक अदद बांका और उस मोबाईल को भी बरामद कर लिया जिससे वह धमकी दे रहा था | आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया |अभियुक्त बच्चे को जनता पहचानता था और उसके घर भी आता जाता था| उसी का लाभ उठाकर बच्चे का अपहरण और बदले में 5 लाख की फिरौती की रकम मांग ली|वह उसके परिवार वालो को भी जनता पहचानता था|जब बात नही बनी तो वह रकम घटाकर 50 हजार पर आ गया और पुलिस के जाल में फंसकर जेल की राह पकड़ ली|अपहरण कर्ता प्रदीप एक राजगीर का काम करता था|बच्चे का पिता भी एक राजगीर है जोकि इस समय सऊदी अरब में राजगीर का काम करता है और उसी लालच में पड़कर जल्दी रूपया कमाने के लालच में जेल की हवा खानी पड़ गयी| वैसे तो यूपी पुलिस हमेशा अपने कारनामो की वजह से पहचानी जाती है| लेकिन आज जो किया वह काबिले तारीफ है हर कोई वाह वाह कर रहा है| और उस बेबस माँ का तो कुछ पूछो हि न कितनी खुश है.| वाकई फ़िल्मी अंदाज में अपराधी को मात देकर उसे उसी के जाल में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया।
Report-Syed Shabi Abbas
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=RxozMQGw33k[/embedyt]