उत्तर प्रदेश में एसडीएम को गृह सचिव के नाम से मिली मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब यूपी में अधिकारी भी  महफूज नही है इन्हें भी मिल रही है गोली मारने की धमकियां | Ambedkar nagar sdm threaten by unknown personताजा मामला  अम्बेडकरनगर के अकबरपुर सदर के  एसडीएम को एक सीयूजी नंबर से जान से मारने की धमकी  दी गयी है|धमकी देने वाला अपने को गृह सचिव बता रहा है|और कह रहा है की मैं घर पर गोली मारता हूँ|मैं गृह सचिव बोल रहा हूँ और ये मेरा सीयूजी नंबर है|एसडीएम ने कहा सर आप गृह सचिव है तो क्या एसडीएम गोली मार देंगे।  ऐसा नही कहना चाहिए फिर  सचिव साहब का  गुस्सा  सातवे आसमान पर पहुच गया और माँ बहन की गालिया भी एसडीएम को देने लगे और कहा की सौ प्रतिशत  गोली मार दूंगा|जिसके बाद प्रशासन भी आनन फानन में हरकत में आ गया और कोतवाली अकबरपुर में एसडीएम की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया|फिलहाल अभी ये पता नही चल सका की यह सीयूजी नम्बर किसका है और किस अधिकारी के नाम पर एलाट है|अपने को गृह सचिव बताने वाला एक जमीनी मामले में पैरवी कर रहा था और जबरदस्ती उस मामले में एसडीएम पर दबाव बना रहा थाऔर मामला गाली गलौज तक पहुँच गया और जान से मारने तक पहुच गया| अब यह तो जाँच के बाद ही पता लग पायेगा की यह धमकी देने वाला शख्स कौन है पर उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है की अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की आम तो आम खास को भी नहीं छोड़ा है | उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है जब किसी को जान से मारने  की धमकी मिली हो इसके पहले भी बहुत लोगो को मिल चुकी है पर सख्त कार्यवाही न हो पाने के कारण अपराधियों के हौसले बढे हुए है और अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है |

Report- Syed shabi abbas

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=8OMAqvwJcqo[/embedyt]

 

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *