यूपी के फैजाबाद में पकड़ा गया ISI एजेंट आफ़ताब





aftab isi agent

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में ATS ने आफताब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं | ATS इसको ISI एजेंट बता रही हैं | फ़ैजाबाद में पकड़ा गया आफ़ताब एक पैर से विकलांग हैं औइसकी 2 बहने और 2 भाई हैं | सूत्रों की माने तो इसकी नानी पाकिस्तान में रहती हैं और उनसे मिलने को कहकर पिछले साल के अंत में पाकिस्तान गया था | यूपी ATS अभी भी फैजाबाद के उसके घर पर है और पूछताछ कर रही हैं | उत्तर प्रदेश के फैजाबाद शहर के ख्यासपुरा मोहल्ले में जब यूपी ATS की दस्तक हुई तो हर कोई चौक गया | यूपी ATS ने राधिका डेरी में परिवार समेत काम करने वाले आफताब के घर पर छापा मारा और सबसे पहले आफ़ताब को पकड़कर अपने साथ ले गयी | वही ATS और स्थानीय पुलिस की दूसरी टीम घंटो उसके घर वालों से पूछताछ करती रही | कुछ ही देर में यह चर्चा आम हो गयी की आफ़ताब पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आया हैं | इसके बाद उसके घर के बाहर लोगों का जमावड़ा हो गया और हर कोई यह जानने को उत्सुक दिखाई देने लगा की आफ़ताब का आतंकी गतिविधियों से क्या लेना देना हैं | हालाँकि ATS टीम ने फैजाबाद में कुछ भी नहीं कहा लेकिन सूत्रों की माने तो उसके पास से शहर के कैंट एरिया का सेना क्षेत्र का नक्शा कुछ इस्लामिक साहित्य और कुछ चिठ्ठीयां के साथ कागजात बरामद हुए हैं जिसे ATS अपने साथ ले गयी हैं | इसके अलावा ATS ने उसके घरवालों से आफ़ताब के पाकिस्तान जाने को लेकर लम्बी पूछताछ की हैं | ATS यह जानना चाह रही थी कि आफ़ताब कितनी बार और कितने दिनों के लिए पाकिस्तान गया | जवाब में घरवालों ने अभी तक यही कहा हैं कि आफ़ताब की नानी पाकिस्तान में रहती हैं और वह अक्सर बीमार रहती हैं जिससे मिलने के लिए ही आफ़ताब पाकिस्तान जाता हैं |




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *