पुलिस को मिली गालियाँ और भाजपा विधायक के नाम पर धमकी,बेबस बनी रही पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस को शायद ही कभी इतना अपमानित होना पड़ा होगा जितना फैजाबाद जिले की बीकापुर कोतवाली में एक शराबी युवक ने अपमानित किया | इतना ही नहीं कोतवाली में जमकर हंगामा भी किया | शराब के नशे में धुत इस युवक को पुलिस एक जमीनी विवाद में पकड़ कर लाई थी, लेकिन कोतवाली में यह युवक पुलिस के गले की हड्डी बन गया | कोतवाली में उसने कोतवाल और पुलिस वालो को उनके ही सामने जमकर गालियां दी | रवीन्द्र सिंह यादव नाम का यह युवक गोसाईगंज से भाजपा विधायक इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को बुलाने की धमकी देते हुए पकड़कर लाने वाले डायल 100 के पुलिसकर्मियों को गोली मारने की बात बार बार कोतवाली में बैठकर पुलिस कर्मियों के सामने करता है लेकिन पुलिस महज मूक दर्शक की भूमिका में दिखाई देती है | इस तरह कोतवाली में शराबी युवक पुलिस कर्मियों को घंटो गालियां देता है और गोली मारने की बात कहता रहता है और कहता है चाहे जंहा ट्रांसफर करा लें लेकिन गोली मारूंगा जरूर | यह बात वह कोतवाली में बैठ कर कह रहा है, हालांकि रवीन्द्र यादव के पिता कहते है की पुलिस जिस जमीन के मामले में रवीन्द्र को पकड़ कर लाई है वह जमीन न तो उसके नाम है और न हीं उस मामले में उसकी कोई भूमिका है पुलिस फर्जी तरीके से पकड़ कर लाई है | बस इसका कसूर इतना है कि वह नशे में है वही दूसरी तरफ इस पूरे मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है लेकिन बीकापुर कोतवाल प्रमोद पाण्डेय ने फोन पर बताया कि हंगामा करने वाले युवक का मेडिकल कराने के बाद शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है|
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=LThOcELj8vU[/embedyt]