आखिर क्यों बी चन्द्रकला खुद जुट गई शौचालय बनाने के काम में
मेरठ। यूपी की तेज तर्रार महिला आईएएस बी चंद्रकला वैसे तो हमेशा चर्चाओं में रहती है पर इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह कुछ और है | मेरठ ज़िले की डीएम बी चंद्रकला ने खुद ही शौचालय बनाने का काम संभाल लिया और उन्होंने इस काम में खुद भी योगदान दिया हैं |चन्द्रकला द्वारा किया गया यह काम सराहनीय हैं | बी चन्द्रकला कला ने मेरठ जिले में एक अभिनव पहल शुरू की हैं |
इस पहल के तहत खुलें में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य हैं | इस अभियान के तहत 150 घंटो में 20 हजार शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य हैं | इसके जरिये 246 गावों को खुले में शौच मुक्त बनाना हैं | इसी अभियान के तहत आज बी चन्द्रकला ने खुद इस अभियान में अपना योगदान दिया | आपको बता दें कि बी चंद्रकला अपने तीखे तेवर की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं | पर इस बार उनके चर्चा में रहने का यह विषय अपने आपमें सराहनीय हैं |
इस पहल के तहत खुलें में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य हैं | इस अभियान के तहत 150 घंटो में 20 हजार शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य हैं | इसके जरिये 246 गावों को खुले में शौच मुक्त बनाना हैं | इसी अभियान के तहत आज बी चन्द्रकला ने खुद इस अभियान में अपना योगदान दिया | आपको बता दें कि बी चंद्रकला अपने तीखे तेवर की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं | पर इस बार उनके चर्चा में रहने का यह विषय अपने आपमें सराहनीय हैं |