बी चन्द्रकला का एलान , नेता हो या पार्टी बख्शेगी नहीं
मेरठ की जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने कहा है कि नेता हो या फिर राजनैतिक पार्टी गड़बड़ी की या उन्माद फैलाया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा जनपद में धारा 144 लागू है और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 की घोषणा के बाद से जनपद में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी रूप से लागू है । 11 फरवरी 2017 को जनपद मेरठ में मतदान सम्पन्न होना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए धारा 144 आगामी दिनांक 20 मार्च 2017 की मध्यरात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगी। आगामी विधानसभा चुनाव, होली का पर्व व बसंत पंचमी आदि के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू की गई है। यदि इस समय में कोई भी राजनैतिक दल, नेता, व्यक्ति, संगठन आदि धार्मिक उन्माद या अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।