क्यों भाग खड़े हुए सपा नगर अध्यक्ष
कहते है सत्ता का नशा जब उतरता है तो धरातल जा एहसास होता है । लखीमपुर खीरी के सपा नगर अघ्यक्ष संजय गुप्ता यूँ तो बिना विधुत कनेक्शन के अवैध रूप से फैक्ट्री चला रहे थे लेकिन आचार संहिता लगते और रसूख ख़त्म होते ही नौबत दीवाल कूद कर भाग जाने की आ गई ।
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के सैधरी में एसडीएम पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मार दिया ।चोरी की बिजली से चल रही फैक्ट्री मिल गई ।कन्हैया फ़ूड भंडार के नाम से यह फैक्ट्री,सपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता(कन्हैया) की है । फैक्ट्री के मालिक,पेशाब के बहाने पुलिस को चकमा देकर दीवार फांद कर भाग खड़े हुए ।प्रशाशन ने फैक्ट्री सील कर दी । जनाब,सत्ता की हनक में चूर महीनों से लगा रहे थे बिजली विभाग को चूना ।