बाहुबली अतीक हुए गिरफ्तार
शियाट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट के मामले में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की गिरफ़्तारी की गई है। मारपीट मामले में अतीक के ऊपर नैनी थाने में मामला दर्ज किया गया था लेकिन गिरफ़्तारी नहीं की गई थी । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक की गिरफ्तारी न होने पर सख्त नाराज़गी जताई थी और पुलिस को अतीक अहमद की गिरफ़्तारी के शक्त आदेश दिए गए थे।
आज अतीक अहमद को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया हैं। शियाट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट का मामला दो महीने पहले का है। अतीक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर चौदह दिसम्बर को शियाट्स डीम्ड युनिवर्सिटी में मारपीट कराई थी और केस वापस लेने के लिए वहां के पीआरओ को धमकी दी थी।
आज अतीक अहमद को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश किया हैं। शियाट्स यूनिवर्सिटी में मारपीट का मामला दो महीने पहले का है। अतीक ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर चौदह दिसम्बर को शियाट्स डीम्ड युनिवर्सिटी में मारपीट कराई थी और केस वापस लेने के लिए वहां के पीआरओ को धमकी दी थी।