सपा प्रत्याशी ने किया आयोग के नियमो को तार-तार





ambedkarnagar code of conduct sapa candidate

अकबरपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है  | यह सब जिला मुख्यालय पर देखने को मिला  लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को पता नहीं यह हाल तब है जब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कई स्टैटिक टीमो का गठन कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने का सख्त निर्देश जारी किया है  | आपको बताते चले कि आज जिला मुख्यालय के दोस्तपुर रोड पर सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया था  |  जिसके लिए प्रशासन ने इन्हें जनसभा की अनुमति दी थी 




लेकिन वही किसी भी जुलूस या रैली निकालने की प्रशासन ने कोई अनुमति नहीं प्रदान की थी   लेकिन आज रैली में शामिल होने के लिए विधानसभा क्षेत्र से आये समर्थकों ने अपनी-अपनी साईकिल और मोटर साइकिलों में सपा ने झण्डे लगाकर राममूर्ति वर्मा के पक्ष में नारेबाजी करते हुये बस स्टाप से पुरानी तहसील तिराहा होते-हुये जनसभा स्थल तक पहुँच गये  | जहाँ पर लोगों के जलपान की भी व्यवस्था की गई थी  | इस दौरान यहाँ पर तैनात किये स्टैटिक टीमो की गैर मौजूदगी भी प्रशासन पर सवालियां निशान लगा रही है| वही इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मीडिया कर्मियों द्वारा इसकी जानकारी मुझे मिली थी  | लेकिन कोई फोटोग्राफ या वीडियो हमारे पास नहीं है | यदि मिलता है तो सपा प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा |

Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *