सत्ता बदलते ही अवैध खनन पर शुरू हुई कार्यवाही





police car and truck

अवैध बालू खनन मामले में अम्बेडकरनगर जिले में आज देर रात सबसे बड़ी कारवाही हुई । देखा जाय तो समाजवादी सरकार में नदियों की कोख से रातो दिन मशीनों से अवैध खनन जारी था। कही न कही ये सत्ता पलट का ही असर आज देखने को मिला है कि जिन अधिकारियो के सहयोग और जानकारी में अवैध बालू खनन का काला कारोबार पिछले कई महीनों से बेख़ौफ़ चल रहा था । आज वही अधिकारी कार्यवाही करते नज़र आ रहे है । अम्बेडकरनगर जिले से होकर बहने वाली घाघरा नदी , जिसमे सफ़ेद बालू का  भंडार है  और इसी पर खनन माफियाओं की निगाह काफी लंबे समय से है|  इस जिले में खनन का यह पहला मामला नहीं है जो आज सामने आया है | 




इसके पहले भी कई बार इसी सफ़ेद बालू को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो चुके है | जिसके बाद प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में पहले भी कई लिफ्टर , ट्रके और पोकलैंड मशीने सीज की जा चुकी है  लेकिन उसके बावजूद इस सफ़ेद बालू से अपनी काली कमाई करने वाले खनन माफिया आज भी पीछे नहीं है|  लेकिन सत्ता परिवर्तन का ही यह परिणाम दिखाई पड़ रहा है कि  जिन लोगों की  सरपरस्ती में खनन माफिया रातो-रात इस सफ़ेद बालू से लाखो रुपया कमा रहे थे  वही अब अधिकारी अब कार्यवाही करने के लिए मजबूर दिखाई दे रहे है|  इसी का नतीजा है कि बीती देर रात आलापुर तहसील क्षेत्र का कार्यभार संभाले एसडीएम ने अपने सहयोगियों और स्थानीय पुलिस के सहयोग से राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के कम्हरिया घाट पर छापेमारी किया | जिसमे 8 बालू लदी ट्रकों सहित लगभग 4 दर्जन से अधिक ट्रकों और खनन में प्रयुक्त होने वाली मशीनों को मौके पर ही पकड़ लिया| जिसके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है | वही देखा जाय तो खनन मामले में ,यह अब तक की सबसे बड़ी कारवाही की जा रही है | वही इनती बड़ी कार्यवाही के बाद भी पुलिस अधिकारी मामले का पटाक्षेप करने की भूमिका में दिखाई दे रहे है| क्योकि जब इस कार्यवाही के बारे में मीडिया कर्मियों ने जिले अपर पुलिस अधीक्षक से बात किया तो उनका कहना है कि मौके पर सिर्फ 8 ट्रके ही पकड़ी गई है और उसके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है|

Report- Syed Shabi Abbas

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=FOiAydAXiB8[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *