पुलिस की गिरफ्त में आया करोड़ों की ठगी करने वाला जालसाज





jabir ali nizami

अम्बेडकरनगर जिले में शहीद अशफ़ाक उल्लाह खां समाज कल्याण सेवा समिति नाम की संस्था द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये ठगी करने का मामला संज्ञान में आया है | फिलहाल पुलिस ने इस संस्था के डायरेक्टर जाबिर अली निज़ामी को गिरफ्तार कर लिया है और सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही में जुटी है  | वही इस जालसाज के गिरफ्तार होने की सूचना पर अकबरपुर कोतवाली में काफी संख्या में पहुंची जालसाजी की शिकार महिलाओ ने हंगामा किया और अपने पैसो की मांग पर अड़ गई| आपको बताते चले कि शहीद अशफ़ाक उल्लाह खां समाज कल्याण सेवा समिति के तहत अम्बेडकरनगर, जौनपुर, सुल्तानपुर सहित लगभग आधा दर्जन जिलों में ब्यूटीशियन , सिलाई-कढ़ाई सहित कई तरह के सेंटरों का संचालन पिछले लगभग दो वर्षो से किया जा रहा है।




जिसमे रोजगार के लालच में पड़ कर इन जिलो के लगभग सैकड़ो लोग जुड़ गए | इस संस्था के डायरेक्टर जाबिर अली निज़ामी ने अपने अधीन संचालित जिले के लगभग हजारों सेंटर संचालकों को मुफ्त में सिलाई-कढ़ाई के लिए धागे, कपडे और अन्य जरुरी सामानों और ब्यूटीशियन सेंटरों के लिए ब्यूटी पार्लर किट देने का झांसा देकर प्रति सेंटर 25 -40 हजार रुपये ले लिया  और साथ ही प्रति सेंटर पर एक प्रशिक्षक को बतौर मानदेय 6 हजार से 9  हजार देने का झांसा दिया  लेकिन कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला  | समय  बीतने के साथ ही संस्था के डायरेक्टर ने अधिकाँश लोगो को पेमेंट और सामान देना बंद कर दिया  | जिसके बाद इन सेंटरों पर तैनात किये गये प्रशिक्षकों और सेंटर संचालकों ने संस्था के डायरेक्टर के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दिया | लगभग 3  माह पूर्व पुलिस ने कोतवाली में ही संस्था के डायरेक्टर और पीड़ित सेंटर संचालक महिलाओं की रजामंदी के आधार पर दोनों में सुलह-समझौता करा दिया  | इस समझौते में संस्था के डायरेक्टर ने 14 से 20 दिन के भीतर सभी का बकाया भुगतान और सामान देने का आश्वासन दिया था  लेकिन यहाँ से बाहर निकलते ही जालसाज संस्था का डायरेक्टर जाबिर अली निज़ामी जिले से लापता हो गया | जिसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  और इसके विरुद्ध ४420 सहित अन्य सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर , जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है|

Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *