बसपा प्रत्याशी ने उड़ाई चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियाँ
चुनाव की नजदीक आती तारीखों के साथ ही आचार संहिता उलंघन के मामले सामने आ रहे है | चुनाव आयोग के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे है | तो प्रत्याशियों में चुनाव आयोग का डर ख़त्म हो चूका है | ताज़ा मामला बलिया नगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री व बसपा से बलिया नगर के घोषित प्रत्याशी नारद राय व नगर विधान सभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 171एफ का अभियोग पंजीत कर लिया है | इन पर अनुमति से अधिक वाहन, झंडा, बैण्ड बाजा का प्रयोग करने लोक सेवक प्रख्यापित आदेश का अवहेलना करने व चुनाव में असर डालने का आरोप लगा है| कोतवाली पुलिस ने यह मुकदमा उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट अनिल कुमार प्रसाद की तहरीर पर दर्ज किया है।
Report- Radheyshyam Pathak