बसपा प्रत्याशी ने उड़ाई चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियाँ





bsp candidate narad rai ballia code of condut case

चुनाव की नजदीक आती तारीखों के साथ ही आचार संहिता उलंघन के मामले सामने आ रहे है | चुनाव आयोग के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे है | तो प्रत्याशियों में चुनाव आयोग का डर ख़त्म हो चूका है | ताज़ा मामला बलिया नगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री व बसपा से बलिया नगर के घोषित प्रत्याशी नारद राय व नगर विधान सभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष कमलेश कुमार भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 171एफ का अभियोग पंजीत कर लिया है | इन पर अनुमति से अधिक वाहन, झंडा, बैण्ड बाजा का प्रयोग करने लोक सेवक प्रख्यापित आदेश का अवहेलना करने व चुनाव में असर डालने का आरोप लगा है| कोतवाली पुलिस ने यह मुकदमा उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट अनिल कुमार प्रसाद की तहरीर पर दर्ज किया है।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *