मुलायम का आखिरी दांव, कहा अखिलेश ही मुख्यमंत्री
समय हाथ से निकलता देख सियासत के पुराने खिलाड़ी मुलायम सिंह यादव ने अपना आख़िरी दाव चल दिया है । यकीन मानिए यह दाव अगर न चला तो समाजवादी पार्टी को टूट से बचाने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी । दिल्ली से लौटने के बाद लखनऊ पहुँचते ही मुलायम ने एलान कर दिया कि अखिलेश ही उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है बेटे से उनकी बात हुई है वह उसको मना लेंगे । उन्होंने बेटे को किसी बच्चे को गुमराह होना करार दिया है तो गुमराह करने का जिम्मेदार रामगोपाल यादव को ठहरा दिया । कहा उन्ही ने बेटे को गुमराह कर दिया है ।लेकिन सबकुछ ठीक हो जाएगा पार्टी में टूटन नहीं होगी । वह खुद प्रत्याशियों के प्रचार के लिए यूपी का दौरा करने जा रहे है लेकिन नेताजी कौनसे उम्मीदवार का प्रचार करेंगे , अखिलेश की सूची के कि शिवपाल की सूची के .. सो इन्तजार करिये नए क्लाइमेक्स का ।