मोदी को अखिलेश से चाहिए इन सवालों के जवाब, वादे और इरादे भी बताये

Modi must answer these questions by Akhilesh promises and intentions stated
लखीमपुर के जीआईसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला , कहा अखिलेश मेरे  इन सवालों का जबाब नहीं दे रहे है । मोदी ने कहा सपा को 5 साल का हिसाब देना होगा। यूपी चुनाव में सूपड़ा साफ होने के डर से ही कर रहे हैं न जोड़तोड़ की राजनीति।




आरोप लगाया कि कुर्सी के लिए सपा ने लोहिया और जेपी को बदनाम किया। यही नहीं उन्होंने कहा सपा के शासन में बदनाम हुई कृष्ण और राम की धरती। कानून व्यवस्था पर भी साधा निशाना कहा दिन दहाड़े भी यूपी में सुरक्षित नहीं माँ-बेटियां। डर की वजह से नहीं पहनती है चैन कि वह कब लुट जाए । नरेंद्र मोदी ने कहा सपा सरकार ने लोगों को मूर्ख बनाया है । तीन तीन घोषणापत्र निकालने वाली पहली पार्टी है समाजवादी पार्टी । कहते है काम बोलता है मेट्रो नहीं चली ..क्या यह काम बोलता है ,, ? अखिलेश ने घोटालों की जांच नहीं कराई.. क्या यह काम बोलता है ?




गन्ने का भुगतान नहीं कराया अभी तक जबकि चीनी का कटोरा है लखीमपुर जहाँ किसानों का पसीना तक मीठा हो जाता है।
उन्होंने वादा किया कि बीजेपी की सरकार बनी तो 14 दिनों में गन्ना किसानों को बकाया गन्ने का भुगतान कराएंगे । जबकि पहली ही मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा यह मेरी जिम्मेवारी है ।हर गन्ना किसान का अखिलेश ने हक़ छीना है ।मैंने फसल बीमा योजना लागू की पहले कभी ऐसा नहीं हुआ । लखीमपुर की सबसे बड़ी समस्या जल भराव है हमने फसल बीमा योजना में उसका भी लाभ दिया । अखिलेश सरकार में सिर्फ 14 % किसानों को बीमा का लाभ मिला वह भी उनको वोट देने वाले  लोगों को जो उनको वोट देते है । आम किसानों का अखिलेश ने हक़ छीना । मैंने किसानों के लिए यूरिया के कारखाने लगवाए । यूरिया के लिए लगने वाली लाइन ख़त्म कराई , कालाबाजारी ख़त्म कराई । मोदी ने इमोशनल कार्ड भी चल दिया कहा यूपी ने देश को स्थिर सरकार दी है। यूपी ने मुझे सांसद और पीएम बनाया। नरेंद्र मोदी ने एक और बड़ा हमला करते हुए कहा अखिलेश और राहुल की एक जैसी आदतें हैं।
यूपी में DM बनने के लिए 70 लाख ₹ देने पड़ते हैं। यूपी का हर थाना सपा का कार्यालय बना हुआ है । सरकार सबकी होनी चाहिए किसी एक की नहीं। जातपांत के आधार पर निर्णय नहीं होना चाहिए। मैडम ने 23 गांवों को बिजली दी। राजकुमार ने  तीन गांवों को। हमने 1364 गांवों को बिजली दी। यूपी में 1500 गांव अभी तक अँधेरे में हैं।  यूपी से नौजवान पलायन कर रहे हैं। रोजगार की तलाश में शहर जाते हैं। जहाँ गंदी नालियों के पास रहना पड़ता है।  BJP की सरकार बनी तो हर नौजवान को उनके जनपद में ही नौकरी और रोजगार मिलेगा। मैं गरीबी में पैदा हुआ,मैंने गरीबी को जिया है। इसलिए गरीब माताओं बहनों के दर्द को समझा है। हमारी सरकार ने 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं। इस तरह यूँ कहे तो किसान हो , गरीब हो , बेरोजगार हो या आम आदमी सभी को मोदी ने अपने काम गिनाये और भविष्य के वादे भी किये । लेकिन उन्होंने अखिलेश और राहुल पर चौतरफा हमले भी किये । यही तो मोदी स्टाइल है जिसकी दुनिया दीवानी है । यही उनका हथियार भी है जिसे बड़े सलीके से वह अपने विरोधियो के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते है वह|

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *