बागी भाजपानेत्री केतकी सिंह ने भाजपा के खिलाफ भरा पर्चा





Bajpanetri ketaki Singh nomination against the party

उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा से टिकट न मिलने के बाद बागी भाजपानेत्री केतकी सिंह ने आज भाजपा के खिलाफ बांसडीह विधान सभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में   नामांकन कर दिया है | आपको बता दें की भाजपा से टिकट कटने से नाराज भाजपानेत्री केतकी सिंह ने बांसडीह विधान सभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था ।भाजपानेत्री को पूरा भरोसा था कि पार्टी हाईकमान उन्हें निश्चित ही टिकट देगा, लेकिन भासपा-भाजपा गठबंधन के चलते यह सीट भासपा के खाते में चली गई है। 2012 के चुनाव में रनर रही




भाजपा नेत्री का टिकट कटने से समर्थकों में खासी  नाराजगी थी । मंगलवार को चुनावी शंखनाद करते हुए भाजपा नेत्री ने जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया था । भाजपानेत्री के चुनाव मैदान में कूद जाने से बांसडीह सीट पर रोचक मुकाबला होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

Report- Radheyshyam Pathak 

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *