पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी रचा रहा पति पहुंचा जेल

बलिया- जैसे लोगों को कोई चीज नहीं पसंद आती है तो उसे बदल कर दूसरी चीज ले लेते है ठीक उसी तरह अब रिश्ते हो गए है. आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे है वह कुछ ऐसी ही है. बलिया पुलिस ने मंदिर में पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी रचाने पहुंचे पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्यवाही पहली पत्नी की शिकायत के बाद की. पुलिस ने जिस दूल्हे राजा को हिरासत में लिया है उसका 25 साल का लड़का भी है. तो जो बात निकलकर सामने आती है वह यह है कि रिश्तों में भी लोग अब ऑप्शन्स ढूढने लगे है.

marriage warmala

आरोपी दूल्हा रामानंद चौहान मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी है. वह अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए जिले के श्रीनाथ बाबा मंदिर में आया था, पर इसकी खबर उसकी पहली पत्नी को लग गयी. फिर क्या था वह पहुँच गयी रसड़ा कोतवाली, पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दूल्हे को पकड़कर रसड़ा कोतवाली ले आई. कोतवाली में पहली पत्नी सावित्री देवी चौहान का अपने पति से पति रामानंद चौहान का विवाद बढ़ गया और गाली- गलौज की नौबत आ गयी. वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया. पीड़ित सावित्री देवी का कहना है कि उसका पति कुछ सालों से रहने लगा था और किसी अन्य औरत से प्यार करने लगा था. मैंने जब ऐसा करने से मना किया तो तो मुझे छोड़कर दूसरा शादी कर रहा था. पत्नी ने पति के खिलाफ रसड़ा कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जब इस बारे पति रामानंद चौहान से बात की गयी तो उसने बताया कि उसका पहली पत्नी से तलाक़ हो चुका है, इसलिए वह दूसरी शादी कर रहा था. अब देखने वाले बात होगी कि जाँच के बाद क्या कार्यवाही होती है. फ़िलहाल रिश्ते को रिश्ते की तरह ले न की ऑप्शन्स की तरह.

Report- Radheyshyam Pathak

radheshyam pathak ballia

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *