चालक परिचालक ने रची थी लूट की साजिश
चालक परिचालक ने खुद ही लूट की साजिश रच डाली ।घटना बहराइच रोडवेज डिपो की है । यहां बस के चालक और परिचालक ने पैसा हड़पने को लेकर लूट की साजिश रच डाली ।उन्होंने 17000 रूपया और पीओसी मशीन को खुद गायब कर लूट का बहाना बनाया ।लेकिन पुलिस टीम ने जांच कर उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया और चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है ।